हिमाचल न्यूज : अनलॉक—1 के साथ लौटी प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बाजारों में रौनक,दुकानदारों ने सरकार का किया धन्यवाद
नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में अनलॉक 1 के बाद बाजारों में रौनक लौट आई है। आपको बता दें कि कोविड 19 के चलते सरकार व प्रशासन द्वारा क्षेत्र में 20 दिन का कर्फ्यू लगाया गया था।
जिसमें मात्र जरूरी सामान की ही कुछ दुकान में सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक खुलती थी, लेकिन अब अनलॉक वन की प्रतिक्रिया के तहत औद्योगिक क्षेत्र बद्दी— बरोटीवाला —नालागढ़ में दुकानें सरकार द्वारा खोल दी गई है, अब सुबह 9:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी।
दुकानदारों ने दुकानें खोलने को लेकर सरकार व प्रशासन का आभार जताते हुए कहा है कि कर्फ्यू के दौरान उनकी दुकानें बंद थीं, जिसके चलते उन्हें आर्थिक तौर पर काफी परेशानी हो रही थी और अब दुकानें खुल चुकी है। इससे लोगों की आजीविका का साधन तो खुलेंगे ही दुकानदार अपने रोजमर्रा के खर्चे पूरे कर सकेंगे।