बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट के गांसी गांव में बच्ची का नामकरण संस्कार धूमधाम से करना पड़ा पिता को भारी, हो गया केस
बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र के गांसी गांव में एक व्यक्ति को अपनी बेटी का नामकरण संस्कार धूमधाम से कराना भारी पड़ गया। उसने कार्यक्रम में गांव के लेागों को तो बुलाया लेकिन प्रशासन से इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली। नतीजा यह निकला कि पुलिस व प्रशासन को इस कार्यक्रम की भनक लग गई और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्यक्रम तो रूकवाया ही बच्ची के पिता के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया।
कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में चंचल सिंह अपनी पुत्री का नामकरण संस्कार कर रहा था। कार्यक्रम में 80—90 लोग बुलाए गए थे।
इस सम्बन्ध में उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली है। बढ़ते हुए कोविड संक्रमण में दौरान उनके द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन ना कर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक ग्रामीण महिला की तहरीर के आधार पर कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल तत्काल चंचल सिंह के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।