लालकुआं न्यूज : बिंदुखत्ता के पशुपालकों को पशु व भूसा खरीदने के लिए दी जाने वाली मदद का बजट हुआ 70 लाख

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक चेयरमैन मुकेश सिंह बोरा कि उपस्थिति मे दुग्ध संघ मीटिंग सभागार में आयोजित की गई जिसमें कई निर्णायक फैसले लेते हुए बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास किए गये जिसमें बिन्दुखत्ता क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों के दुधारू पशु व भूसा क्रय हेतु प्रतिवर्ष उपलब्ध कराये जाने वाले ऋण की धनराशि 60 लाख से बढ़ाकर 70 लाख किया गया है, दुग्ध संघ विगत कई वर्षों से सेवाप्रदाता के माध्यम से कार्यरत कामगारों मासिक परिश्रमिक वेतन में 15% की वृद्धि के साथ उन्हें नियमित/संविदा नियुक्ति देने व दुग्ध संघ में कार्यरत पात्र कर्मचारियों को पदोन्नति, दुग्ध संघ मे उच्च पदों पर कार्यरत कर्मियों की मांग के अनुसार यूसीडीएफ में तैनाती हेतु विकल्प पर सहमति हुई तथा बैठक मे लगभग 35 बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक की समाप्ति के उपरांत प्रबन्ध कमेटी की बैठक मे आमेलित/ सहयोजित हल्दूचौड़ क्षेत्र की महिला आरक्षित सीट से रिक्त हुए पद पर डूंगरपुर दुग्ध समिति की प्रतिनिधि दीपा आर्या पत्नी विमल कुमार को विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार के 79 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2011 की धारा-243 ZJ (2) के तहत प्रबंध कमेटी में सदस्य पद पर आमेलित/ सहयोजित किया गया जिसके बाद प्रबंध कमेटी द्वारा दीपा आर्य का माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट करते हुए स्वागत व अभिनंदन किया गया । बोर्ड बैठक में दुग्ध उत्पादको, कर्मचारियों व संस्था हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय पर विचार विमर्श किया गया ।
इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा, सामान्य प्रबंधक डॉ एच एस कुटौला, संचालक मंडल सदस्य गीता दुम्का, हेमा देवी, भगत सिंह कुमटिया, किशन सिंह, शेखर चंद्र जोशी, आनंद सिंह नेगी, डी के दुम्का, विपिन चंद्र जोशी सहित दुग्ध संघ के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *