बिलासपुर में आईटीआई की 17 वीं महिला व पुरुष वर्ग जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को 17 वीं महिला व पुरुष वर्ग जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें सदर एसडीएम अभिषेक गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि को संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील पटियाल ने हिमाचली परंपरा के अनुसार शाल व टोपी तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक गर्ग ने कहा कि महिलाएं परिवार के साथ साथ समाज में भी अपनी भागीदारी निभाने में अहम भूमिका निभा रही है।

इसलिए महिलाओ को खेलों में भी बढ चढ कर भाग लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है । वहीं,इससे जीवन में सभी तरह की चुनौतियां का सामना करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने खेलों में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

इससे पहले मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान मार्च पास्ट में बिलासपुर राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रथम व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील पटियाल ने कहा कि महिला खेल कूद प्रतियोगिता में छह सरकारी व निजी आईटीआई की लगभग 150 प्रतिभागी भाग ले रही है।

उन्होंने यहां पर चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान में ड्राफ्ट्समैन सिविल का विषय शुरू करने के प्रयास किए जा रहे है। जिसे मंजूरी के लिए सरकार को भेजा गया है। कार्यक्रम में न्यू डोगरा आईटीआई के एमडी प्रेेम डोगरा, पूर्व प्रधान सीमा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग: बगलैहड में कांड का हत्यारोपी दो साथियों समेत गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *