बागेश्वर ब्रेकिंग : सोशल मीडिया पर दमकल कर्मी की बच्ची का दर्द पढ़कर पिघले डीजीपी, बागेश्वर में तैनात फायरमैन की बच्ची के इलाज को जारी किए 12 लाख

बागेश्वर। अधिकारी वहीं अच्दा माना जाता है जो अपनी अधीनस्थों का बिना कहे ख्याल रखे। ऐसा ही कुछ किया है उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने। उन्हों ने सोशल मीडिया पर एक संदेश देखा जिसमें कहा गया था कि दमकल विभाग बागेश्वर में तैनात फायरमैन बलवंत सिंह राणा की बच्ची को बोनमैरोे ट्रांसप्लांट के लिए 12 लाख रूपये की आवश्यकता है। इस संदेश को देखकर डीजीपी का दिल ऐसा पिघला कि उन्हें तुरंत बागेश्वर एसपी कार्यालय से इस संदेश की सत्यता के बारे में जानकारी जुटाने के आदेश अपने कार्यालय को दिए। आनन फानन में इस कार्यालय से उस कार्यालय फोन घनघनाए और डीजीपी को बताया गया कि संदेश शत प्रतिशत सत्य है। फयार मैन राणा की बच्ची की जान बोनमैरो ट्रांसप्लांट से ही बच सकती है लेकिन इसके लिए राणा के पास धनराशि नहीं है। इस पर डीजीपी अशोक कुमार ने फायर मैन बलवन्त सिंह राणा के परिवार से बात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीजीआई लखनऊ में डाॅक्टरों से बात कर बच्ची का पूरा ध्यान रखने हेतु कहा गया। साथ ही तुरंत जीवन रक्षा निधि से फायर मैन बलवन्त सिंह राणा को 12 लाख रूपए अग्रिम के रूप में दिए गए।
उन्होंने यह संदेश भी दिया कि कोई भी पुलिसकर्मी पति-पत्नी अपने माता-पिता, किसी भी आयु के अविवाहित पुत्र व पुत्री के कल्याण के लिए इस निधि का उपयोग कर सकते हैं। बशर्ते लाभार्थी पुलिसकर्मी पर आश्रित होना चाहिए। डीजीपी की इस नेकदिली की पुलिस महकमे में जमकर प्रशंसा होरही है।

यह भी पढ़ें 👉  viral video: क्या है चंडीगढ़ के 'डीजल पराठे' की सच्चाई? भड़के लोग, रेस्तरां के मालिक ने दी सफाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *