उत्तराखंड पर कोरोना की मार : देखिए, इन जिलों के चिकित्सालयों में हुई पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की मौतें

हल्द्वानी। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की संख्या अब कम दिखाई पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में कुल 16 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और हल्द्वानी के कोविड डेडिकेटेड चिकित्सालयों के अलावा पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा और पौड़ी में भी कोविड के मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा के कोविड चिकित्सालय में एक, देहरादून के एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में दो, कैलाश चिकित्सालय, लेहमन चिकित्सालय और महंत इंद्रेश चिकित्सालय में 1—1 मरीज ने दम तोड़ा। हरिद्वार जिले के मिलट्री चिकित्सालय रूड़की में भी एक मरीज ने प्राण त्यागे। नैनीताल के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में एक और हल्द्वानी के ही साईं चिकित्सालय में एक कोरोना सं​क्रमित की जान गई है।
इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के पौडत्री कस्बे में स्थित हंस फाउंडेशन चिकित्सालय में एक और एचएनबी बेस चिकित्सालय में दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। उधमसिंह नगर के एलबी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में एकऔर मेडिसिटी चिकित्सालय रूद्रपुर में 3 मरीजों ने दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *