बागेश्वर ब्रेकिंग : भारत रत्न पंत की पीठ के पीछे शराब की बोतलें, पार्क के वीडियो अब कर रहे बागेश्वरवासियों का शर्मसार

बागेश्वर। यहां के मुख्य बाजार स्थित पंत पार्क में लगी भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति यदि अपने हालात पर प्रतिक्रिया देती तो शायद खून के आंसू रोती या फिर अहिंसा का अपना संकल्प तोड़ कर हाथों में चंद्र शेखर आजाद की तरह रिवाल्वर उठा लेती। पर क्या करें मूर्ति पत्थर की है और इसी नाते उसकी नीयति ही यह है कि उसके इर्द गिर्द जो कुछ हो रहा है उसे चुपचाप देखते रहा जाए। दुर्भाग्य तो यह है कि जन्म तिथि और पुण्य तिथि पर इसी मूर्ति के सामने खड़े होकर पंत के लिए आंसू बहाने वाले खद्दरधारी आज कहीं दिखाई नहीं पड़े। कोई शख्स इस मूर्ति के सामने बेशर्मों को भी लजा देने वाला काम कर गया। मूर्ति के लिए बनाए गए चबूतरे पर मूर्ति की पीठ के पीछे किसी ने शराब की दर्जनों खाली बोतलें रख छोड़ीं। अपने गलत आचरण को बड़ी शख्सियत के पीछे छिपा लेने वालों की तर्ज पर इन नशा खोरों को भी शायद अपने घर की गंदगी को भारत रत्न की पीठ के पीछे छिपाने की सुध आई होगी। एक बोतल तो सरेआम मूर्ति के ठीक नीचे आगे की ओर भी रखी मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार


मूर्ति की सुरक्षा के लिए लगाई गई रेलिंग को बागेश्वरवासियों कूडेदान की दीवार ही समझ लिया। इसीलिए उन्होंने अपनी दुकानों और घरों का कबाड़ मूर्ति के परिसर में जमा करना शुरू कर दिया। गत्ते की कई पेटियां यहां फेंकी गई हैं।

इन्हीं पेटियों के बीच पालीथिन की थैलियों में रखी गई अंग्रेजी शराब की दर्जनों खाली बोतलें भी सरेआम रखी गईं। आज सुबह एक मानसिक विक्षिप्त आया और प्लास्टिक के गिलास में इनमें से एक एक बोतल को खोल कर बची हुई बूंद—बूंद शराब एकत्रित करता रहा। अब इसी प्रकरण के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

महापुरूषों की मूर्तियों के नीचे इस तरह का दुस्साहस करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए इसे लेकर अब लोग इन क्लिपों के नीचे मांग उठा रहे हैं। वीडियो एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर एक नए कमेंट के साथ दौड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग भी उठाई है कि वे रातमें बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाएं ताकि रात के समय इस तरह का दुस्साहस करने वालों को पकड़ा जा सके ताकि दोबारा से कुमाऊं की आन बाान और शान के प्रतीक भारत रत्न गोविंद बललभ या ऐसे ही किसी अन्य महापुरूष का अपमान न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *