ब्लैक फंगस ब्रेकिंग : अब तक 356 में से 56 ने तोड़ा दम, 31 की हुई सकुशल घर वापसी, किस चिकित्सालय में कितने मरीज पहुंचे, कितनों ने दम तोड़ा सब देखें एक नजर में
हल्द्वानी। प्रदेश में ब्लैक फंगस भी धीरे —धीरे ही सही लेकिन लगातार अपने शिकार बढ़ाता जा रहा है। सूबे के चिकित्सालयों में अभी तक इस महामारी के 356 मरीज भीर्ती किए जा चुके हैं। जिनमें से 56 की मौत हो चुकी है। जबकि इस महामारी से जिंदगी की जंग जीतकर 31 लोग अपने घरों को लौट चुके हैं। शेष 269 मरीजों का इलाज जारी है।
मरीजों के भर्ती होने और मौतों के मामले में नंबर एक स्थान पर ऋषिकेश का एम्स चिकित्सिालय है। यहां अभी तक ब्लैक फंगस के 220 मरीज भर्ती किए गए। इनमें से 38 ने दम तोड़ दिया जबकि छह को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। दूसरे स्थान पर जौलीग्रांट देहरादून का हिमालयन चिकित्सालय आता है। यहां अभी तक इस महामारी के 34 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें 6 की मौत हो चुकी है जबकि सात की सकुशल घर वापसी हुई हैं। हल्द्वानी का एसटीएच इस मामले में तीसरे स्थान पर है। यहां 28 अभी तक ब्लैक फंगस के 28 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। जबकि इनमें से चार ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। यहां से अभी कोई भी मरीज सकुशल घर नहीं भेजा गया है।
बाकी चिकित्सालयों का हाल देखें इस लिस्ट में …