शिमला…#फरार : पेशी के लिए लाया कैदी पुलिस को चकमा देकर भागा

शिमला। बालूगंज थाना क्षेत्र से हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आरोपी की पहचान डाडी राम उर्फ सागर (37) पुत्र टिलू चंद नेपाल निवासी के तौर पर हुई है। वह चक्कर कोर्ट में पेश करने ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

देर रात तक आरोपी का सुराग नहीं लगा है। शिमला पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। फरार विचाराधीन कैदी ने 30 जुलाई, 2020 को उपमंडल ठियोग में सास से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। हत्यारोपी एक साल से कंडा जेल में अंडर ट्रायल पर बंदी था। बुधवार सुबह उसे अदालत में पेश करने के लिए चक्कर कोर्ट लाया जा रहा था। इस बीच, तवी मोड़ के पास बस से उतरे सिपाहियों की मौजूदगी में सड़क से जंगल की तरफ छलांग लगाकर भाग गया।


बुधवार को दिन भर पुलिस टीमें उसे ढूंढती रहीं। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने क्षेत्र के प्रधानों के अलावा आम जनता से भी हत्या आरोपी को ढूंढने में मदद की अपील की है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि शहर की नाकाबंदी कर कैदी को पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। शिमला के लिए आने और यहां से जाने वाली ट्रेनों को भी चेक किया जा रहा है। संबंधित थानों के अलावा जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बिलासपुर कांग्रेस की बैठक में पर्यवेक्षक अनीश अहमद ने सुनी सबकी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *