बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडा से कपकोट के गुलेर गई बारात, दुल्हन के साथ ‘टॉमी’ भी उठा लाई, अब पुलिस तक पहुंची बात

बागेश्वर। कपकोट तहसील के गुलेर गांव के एक ग्रामीण का पामेलियन कुत्ता गायब हो गया। अब आप कहेंगे कि इसमें समाचार लिखने जैसी क्या बात है ? तो भैया बात यह है कि यह पामेलियन टॉमी ठीक उस समय लापता हुआ जब कांडा से गई एक बारात गुलेर से वापस लौटी। बारात के वापसी के बाद जब मालिक को टॉमी अपने घर में नहीं मिला तो उसने पूरी रात उसकी गांव में तलाश की। टॉमी के न मिलने पर गांव वालों का शक की सुई बारातियों पर जाकर ठहर गई है। इस मामले में टॉमी के मालिक ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके भी अपना टॉमी बारातियों द्वारा उठा ले जाने की शिकायत की है। आज थाना प्रभारी एसपी की क्राइम मीटिंग में शामिल होने के लिए गए हैं। इसलिए शाम को उनकी वापसी के बाद ही तय हो सकेगा कि टॉमी की तलाश की जिम्मेदारी किस एसआईको सौंपी जाए।
इस बीच गुलेर के किसी व्यक्ति ने कांडा के एक स्थानीय भाजपा नेता को फोन कर टॉमी की तलाश करने में मदद करने का आग्रह किया। उसने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को जानकारी दे दी है। और इससे पहले कि पुलिस कोई कार्रावाई करें वे स्व्यं गाड़ी से 70 किमी का फासला तय करके कांडा आने वाले हैं। इस बीच थाना प्रभारी भी वापसी कर चुके होंगे। उसके बाद पुलिस के साथ वे स्वयं अपने टॉमी को तलाशेंगे।
भाजपा नेता के माध्यम से यह बात कांडा में कुछ लोगों तक पहुंची। इसके बाद तो कांडा बाजार से लेकर घर—घर में बारातियों द्वारा टॉमी के अपहरण की तरह—तरह की कहानियां जोकर पकड़ने लगीं।
इस बीच बारात में गए लोग भी टॉमी को लाने वाले बाराती की अपने स्तर से तलाश में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *