उत्तराखंड…breaking News : यहां टला बड़ा बड़ा ट्रेन हादसा

ऋषिकेश। श्यमापुर क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। तेज रफ्तार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक सांड आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बामुश्किल ट्रेन को रोका, इसके बाद आरपीएफ और पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन के नीचे फंसे सांड को बाहर निकाला।

इस दौरान सांड की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने के दौरान तेज गति में दौड़ रही ट्रेन नियंत्रित रही। हादसे की वजह से एक्सप्रेस तय वक्त से करीब आधा घंटा देरी से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंची। हरिद्वार बाइपास मार्ग पर भट्टोवाला रेलवे फाटक पर बीचोंबीच ट्रेन रुकने से वाहनों की आवाजाही भी ठप रही।

श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह के मुताबिक यह घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास हुई। कड़ी मशक्कत के बाद सांड को इंजन के नीचे से निकालकर हरिद्वार से आ रही ट्रेन को ऋषिकेश स्टेशन के लिए रवाना किया गया। बता दें कि, श्यामपुर क्षेत्र में यह कोई पहला ट्रेन हादसा नहीं है।

इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दोनों ओर से ट्रैक खुला होने के चलते अक्सर मवेशी रेलवे लाइन में आ जाते हैं, जिससे कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *