अलविदा इंदिरा हृदयेश : सीएम तीरथ सिंह रावत ने पुष्पांजलि की अर्पित, सांसद भट्ट, मंत्री भगत आदि ने संकलन पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अब से कुछ देर पहले नेता प्रतिपक्ष के आवास संकलन पहुंचकर दिवंगत नेत्री को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से भेंट करके उन्हें दिलासा दिया। सीएम के अलावा सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मिनिस्टर बंशीधर भगत आदि ने भी संकलन पहुंच कर डा. इंदिरा हृदयेश के अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

हल्द्वानी न्यूज : इंदिरा के अंतिम दर्शनों को संकलन में उमड़े लोग, 11 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

इस मौके पर सीएम रावत ने कहा कि अविभाजित उत्तर प्रदेश से नए उत्तराखंड के निर्माण के 21 सालों में इंदिरा ने हर मोड़ पर प्रदेश का पथ प्रदर्शित किया। प्रदेश के विकास में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ताधारी और विपक्ष दोनों के लिए आदर्श स्थापित कर गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

हल्द्वानी ब्रेकिंग : आज 12 बजे तक बंद रहेगा बाजार, व्यापारी डा. इंदिरा हृदयेश को देंगे श्रद्धांजलि

अब से कुछ देर में डा. हृदयेश के पार्थिव शरीर को कांग्रेस के कुमाऊं मुख्यालय स्वराज आश्रम ले जाया जाएगा। जहां दो घंटे उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के दर्शनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा 11 बजे रानीबाग के चित्रशिला घाट के लिए रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *