अल्मोड़ा…………….सावन मेले में सीमा कर्नाटक को मिला रूपसी बान का पुरस्कार

अल्मोड़ा-महिला कल्याण संस्था द्वारा सावन मेले का आयोजन नंदा देवी में किया गया। जिसमे कुल 12 टीमों की 96 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। महिलाओं ने अपनी अपनी टीम के माध्यम से अपंनी कुमाउनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश जोशी नगर पालिका अध्यक्ष ने की तथा विशिष्ट अतिथि आनंद बगड़वाल,जे.सी. दुर्गापाल, मनोज सनवाल रहे।

सावन मेले में आये टीम ने अलग अलग व्यंजन और अलग अलग वेश भूषा में अपना प्रदर्शन दिखाया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉक्टर इला शाह, नवीन बिष्ट, अखिलेश थापा, मनमोहन चौधरी, मंजू जोशी रहे।सावन चैंपियन इस बार जाखन देवी समिति रही।फर्स्ट रनर अप सुनरा कोट की टीम रही और सेकंड रनर अप जोहार टीम रही।इसके साथ ही आज की रूपसी बान सीमा कर्नाटक, हरी-भरी बान प्रभा बोरा, चटकुली मटकुली ममता चौहान, रंगीली छबीली बसंती रावत, छाजन पैराव चंद्राअग्रवाल, मुल मुल मुस्कान माधवी बिष्ट रही।

कार्यक्रम में स्वागत रीता दुर्गापाल द्वारा व संचालन मीता उपाध्याय एवं पुष्पा सती द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के मेले से हमारी संस्कृति में आयोजित होने वाले पकवानों और परिधानों को बढ़ावा देने का काम किया जा सकता है।कार्यक्रम में ममता चौहान,अंजू अग्रवाल,अनुराधा अग्रवाल, अदिति अग्रवाल पांडे,अनीता रावत, दीपा सतीश जोशी,आशा कर्नाटक, गीता शाह, रीता जोशी, रेखा चौहान, रमा जोशी, चंद्र अग्रवाल, मंजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां तूफान में सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, चपेट में आए दो लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *