आह उत्तराखंड : कुमाऊं के इस जिले में पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतरे पांच में से दो किशोर डूबे, दोनों की मौत
रूद्रपुर। केलाखेड़ा के भव्वानंगला गांव में ईंट के भट्टा परिसर में एक गड्ढे में भरे बरसाती पानी में नहाते वक्त पांच में से दो बालकों की डूब जाने के कारण मौत हो गई। साथियों चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे दोनों को अचेत अवस्था में गड्ढे से बाहर निकाल कर आनन फानन में पीएचसी केलाखेड़ा पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सीएचसी बाजपुर के लिए रेफर कर दिया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना कल दोपहर बद की है।
मिली जानकारी के अनुसार भव्वानंगला गांव में एक ईंट भट्टा है। इसके परिससर में कई छोटे बड़े गढ्ढे हैं। इनमें से ही एक बड़े गड्ढे के पास भव्वानंगला के रहने वाले 11 वर्षीय फरमान,15 वर्षीय फैजान,10 वर्षीय अलफैज,10 वर्षीय बिलाल और 12 वर्षीय साहिल बुधवार को खेल रहे थे। अचानक सभी दोस्तों को पानी में नहाने का प्लान बना और एक एक करके पांचों पानी से भरे गढ्ढे में उतर गए। कुछ ही देर में फरमान और फैजल गडढे में डूबने लगे। तो उनके बाकी साथियों ने पानी से बाहर निकल कर मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और फैजल और फरमान को पानी से निकाल कर तुरंत पीएचसी केलाखेड़ा पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें सीएचसी बाजपुर के लिए रेफर कर दिया लेकिन जब तक ग्रामीण उन्हें बाजपुर पहुंचा पाते दोनों ने प्राण त्याग दिए।