गजब उत्तराखंड :…तो अब भाजपा विधायक तैनात करेंगे पुलिस के दरोगा और सिपाही, इस जिले के एसएसपी को लिखी चिट्ठी से तो यही चल रहा पता

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा अब अपने विधानसभा क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के मनमाफिक तबादलों को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर विधायक का एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें विधायक ने सब इंस्पेक्टरों व कांस्टेबलों के स्थानांतरण को लेकर एसएसपी को लिखा है। उन्होंने बाकायदा कहा तैनाती है और कहां पोस्टिंग होनी है यह भी लिखा हैं। हम सोशल मीडिया पर बायरल इस पत्र की सत्यता को लेकर कोई दावा नहीं करते लेकिन अभी तक न तो विधायक और न ही विभाग की ओर से इस पर कोई स्पष्टीकरण सामने आया है। यह पत्र सात जून को लिखा गया है।

यह भी देखें
सितारगंज न्यूज : 18 साल से पहले बनी एक किलोमीटर सड़क जर्जर, विधायक प्रेम सिंह राणा पिला रहे आश्वासन की घुट्टी, अब शुरू हुआ ट्विटर पर अभियान

विधायक के इस पत्र के बाद पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश से पुलिस अफसरों पर भी सवाल उठने लगे हैं। विधायक प्रेम सिंह राणा के लेटर हेड पर असी वर्ष सात जून को एक पत्र जिले के कप्तान के नाम जारी हुआ, जिसमें दरोगा और सिपाहियों के नाम देते हुए उनकी मनमाफिक तैनाती की मांग की गई। इस पत्र के दो दिन बाद ही तबादला सूची जारी होने से पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं।

यह भी देखें
रूद्रपुर के प्रीतनगर में दोहरा हत्याकांड : मेड इन इंग्लैड थी दरोगा की बंदूक, बड़ा सवाल — 315 बोर की बंदूक से 30 बोर के कारतूस कैसे चले

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा


साथ ही विधायक के चहेते पुलिसकर्मियों को उनके अनुसार तैनाती मिलने से मामला सुर्खियों में आ गया। विधायक का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने जा रहा है। बता दें कि कल ही पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे, ऐसे में अचानक विधायक का पत्र वायरल होना सियासत में खलबली पैदा करने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा ब्रेकिंग : पहले ही दिन यमुनोत्री धाम से लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, चारों धामों में पहुंचे 45 हजार यात्री

देखें विधायक के नाम से लिखी गई एसएसपी उधमसिंह नगर के नाम चिट्ठी

क्षेत्र का विकास नहीं, तबादलों पर है विधायक का ध्यान
नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में कई विकास नहीं हो सके। इसको लेकर पहले ही विधायक लोगों के निशाने पर हैं। लोगों का कहना है क्षेत्र के काम छोड़कर विधायक पुलिस वालों का तबादला की हैं। जबकि विकास के नाम पर लगातार लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इससे आम लोगों में विधायक के प्रति आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *