सत्यमेव जयते : बागेश्वर के कांडा में फिर पानी उगलेगा रामलीला मैदान का हैंडपंप, पुलिस ने तलाशा तोड़ने वाला, एक सप्ताह में नल ठीक करने का दिया आश्वासन

बागेश्वर। कांडा के रामलीला मैदान के पास क्षतिग्रस्त हैंड पंप के ठीक होने का समय आ गया है। सत्यमेव जयते ने इस मामले को उठाया और एसडीएम कांडा के दरबार से होते हुए मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चल गया कि हैंड पंप आखिर किसकी वजह से टूटा अब पुलिस का कहना है कि इस ​हैंडपंप के नजदीक ही एक मकान का निर्माण चल रहा है और इसकी वजह से ही हैंड पंप टूटा अब मकान मालिक ने एक सप्ताह के भीतर नल को जैसा का तैसा अपने स्थान पर खड़ा कर देने का आश्वासन दिया है। हम आपको इस हैंड पंप के खराब होने की वजह से आसपास के दर्जनों परिवारों को हो रही परेशानियों के बारे में बता चुके हैं। अब जब हैंड पंप दोबारा से अपने स्थान पर खड़ा होकर पूरे मोहल्ले की प्यास बुझाने लगेगा तो इसे आप सत्य की जीत ही कहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

बागेश्वर ब्रेकिंग : वीडियो/ कांडा के रामलीला मैदान के पास लगा नल उखड़ा, विभाग बोला— छह महीने पुराना मामला, बस्ती वाले बोले— एक महीने पहले तक चल रहा था नल

दरअसल इस मामले में जब हमें पहली बार पता चला तो हमने जल संस्थान के अधिकारी से बात की उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ देर में अपने जेई से पूछ कर उन्होंने बताया कि यह हैंड पंप छह महीने पहले एक ट्रक चालक ने टक्कर मार कर तोड़ दिया था। लेकिन इससे पहले मोहल्ले के लोगों ने दावा किया था कि हैंडपंप तकरीबन एक माह पूर्व उस वक्त टूटा जब नजदीक की बन रहे एक मकान की निर्माण सामग्री उतारी जा रही थी। जैसे ही विभाग के जेई के बयान और मोहल्ले के लोगों के बयानों से हो रही असहज स्थिति को लेकर हमने खबर प्रसारित की तब विभाग का लाइन मैन सामने आया और उसने एसडीएम को एक पत्र लिखकर हैंड पंप टूटने की जानकारी देते हुए ममले की जांच कराने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

बागेश्वर में खबर का असर : अब पुलिस पता लगाएगी, किसने और कब तोड़ा था रामलीला मैदान के पास वाला हैंडपंप, लाइनमैन की शिकायत पर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


एसडीएम ने भी तुरंत पुलिस को जांच सौंप दी और पुलिस जा पहुंची मौके पर सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। अंतत: मकान बना रहे शख्स ने अपनी गलती स्वीकारी और एक सप्ताह के भीतर हैंडपंप ठीक कराने का अश्वासन पुलिस को दे दिया।
कांडा थाना प्रभारी त्रिवेणी प्रसाद जोशी ने बताया कि नल को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर नल को दोबारा वहीं पर चालू हालत में खड़ा करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *