बागेश्वर ब्रेकिंग : वीडियो/ कांडा के रामलीला मैदान के पास लगा नल उखड़ा, विभाग बोला— छह महीने पुराना मामला, बस्ती वाले बोले— एक महीने पहले तक चल रहा था नल

बागेश्वर। कांडा के रामलीला ग्राउंड के नजदीक लगा सरकारी सार्वजनिक हैंड पंप उखड़ कर एक किनारे पड़ा सरकारी विभागों की काहिली का बानगी पेश कर रहा है। इसकी वजह से एक दर्जन से ज्यादा परिवार एक आधा से एक किमी दूर के सार्वजनिक नल से पानी लाने को मजबूर है।

पहले ऐसा था नल

यहां के लोगों का कहना है कि यह हैंडपंप बहुत ज्यादा एक महीने पहले एक भाजपा नेता के मकान की निर्माण सामग्री की चपेट में आने के कारण टूटा और फिर उसे ठीक नहीं किया गया। जबकि जल संस्थान के जेई का कहना है कि हैंडपंप छह महीने पहले ही एक ट्रक की टक्कर के कारण उखड़ गया था। सवाल यह है कि एक महीना हो या छह महीने क्या विभाग नल के टूटने का रोना रोते हुए उसे ठीक नहीं कराएगा।

अब यहां से ला रहे ग्रामीण पानी

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला


दरअसल कांडा के रामलीला मैदान के पास एक बस्ती है। यहां तकरीबन पंद्रह घर हैं। इस बस्ती के लिए रामलीला मैदान के पास एक हैंडपंप लगवाया गया था। बस्ती के लोग हर रोज यहां पानी भरने आते थे। उनका कहना है कि पास ही एक निर्माणाधीन मकान के लिए आई निर्माण सामग्री के वाहन ने नल को तोड़ दिया। इसके बाद यह नल जैसा का तैया पड़ा हुआ है। अब मोहल्ले के लोग नजदीकी बाजार से होते हुए सुबह शाम पानी झोते हुए देखे जा सकते हैं। नए नल और बस्ती के बीच बाजार होने के ​कारण घरों के युवा शर्म के कारण पानी लेने नहीं जाते।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

क्या बोली परेशान महिला

मजबूरन बुजुर्गों को पानी के के बर्तन लिये कम से कम आधा किमी का सफर करते हुए देखा जा सकता है।
इस मामले में जब हमने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके संज्ञान में ममला नहीं है। इस बारे में वे जेई से पूछताछ करके बताएंगे। बाद में उन्होंने बताया कि जेई ने उन्हें जानकारी दी है कि यह नल छह महीने पहले एक बड़े वाहन की चपेट में आने के कारण उखड़ गया था। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि नल बामुश्किल एक महीने पहले ही उखड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट अकैडमी के ट्रायल संपन्न, कुल 80 खिलाड़ियों का किया गया चयन

बागेश्वर न्यूज :कुत्ता चोर बाराती —अपडेट, टॉमी का मालिक बोला— एक बार पता चल जाए चोर बाराती का, फिर तो थाने में ही निकलवाउंगा बारात

ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति के कारण नल खराब हुआ है उससे ही विभाग को उसे ठीक भी कराना चाहिए। लेकिन विभाग मामला पुराना होने का बहाना बना कर नल ठीक करने से कतरा रहा है। बताया जा रहा है कि मैदान के पास भाजपा के एक नेता का मकान बन रहा है गत दिनों उन्हीें की निर्माण सामग्री के कारण नल उखड़ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *