सुप्रभात, जानें आज का पंचांग और इन भजनों के साथ बनाएं अपने घर का वातावरण भक्तितय, पढ़ें आज का इतिहास

18 जून 2021 दिन – शुक्रवार,विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्योदयः- प्रातः 05:13:00, सूर्यास्तः- सायं 06:47:00, विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं। आयनः- उत्तरायण, ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु, मासः- ज्येष्ठ माह, पक्षः- शुक्ल पक्ष, तिथिः- अष्टमी तिथि 20:40:00 तक तदोपरान्त नवमी तिथि, तिथि स्वामीः- अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं तथा नवमी तिथि की स्वामिनि दुर्गा जी हैं। नक्षत्रः- उत्तरा फाल्गुनी 21:38:03 तक तदोपरान्त हस्त नक्षत्र, नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा फाल्गुनी के स्वामी सूर्य देव हैं तथा हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव हैं। योगः- व्यतिपात 26:46:00 तक तदोपरान्त वरियन, गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:07:00 से 08: 52:00 तक
दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें। राहुकालः- आज का राहुकाल 10:37:00 से 12:22:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में नारियल नहीं खाना चाहिए तथा यह तिथि आभूषण, रत्न खरीदने और धारण करने के लिए शुभ है।

मां वैष्णो देवी के भजन

https://youtu.be/7yDheD3evX8

भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर देगा यह शानदार शानदार भजन

आज का इतिहास

यह भी पढ़ें 👉  9 मई 2024 : आजका दिन और आपका राशिफल

1979 – अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर एवं सोवियत राष्ट्रपति ब्रेझनेव द्वारा ‘साल्ट-द्वितीय’ समझौते पर वियना में हस्ताक्षर।
1997 – कंबोडिया के खमेर रूज के नेता और 20 लाख से ज़्यादा लोगों का हत्यारा माओवादी पोलपोट का आत्मसमर्पण।
1999 – 35 यूरोपीय देशों के बीच लंदन में पेयजल समझौते पर हस्ताक्षर, लातविया में वाइके फ़्रेबरेमा को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया।
2001 – पाकिस्तान के रक्षा बजट में कटौती, तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ख़िलाफ़ लादेन का फ़तवा रद्द किया।
2004 – चाड के सैनिकों ने 69 सूडानी मिलिशियाई को मार गिराया। दक्षिण कोरिया ने अगस्त माह में ईराक में सेना भेजने का निर्णय लिया।
2008 – केन्द्र सरकार ने गुर्जरों को ओबीसी कोटे में 5% आरक्षण देने की घोषणा की। भारत यात्रा पर आये सीरिया के राष्ट्रपति बशहर अल असद और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मध्य तीन समझोते पर हस्ताक्षर हुए। फ़ार्मा कम्पनी रैनबैक्सी ने अमेरिका फ़ार्मा कम्पनी फ़ाइजर के साथ पेटेंट विवाद को एक समझौते के तहत समाप्त किया। वियतनाम ने विश्व बाज़ार में आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए चावल के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाई।
2017 – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हरा कर ख़िताब जीता।

यह भी पढ़ें 👉  VIRAL VIDEO : मदर्स डे से पहले गौरेया मां के साथ बच्चों की रेस्टोरेंट में पार्टी का क्यूट सा वीडियो खींच रहा ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *