ब्रेकिंग उत्तराखंड: पुलिस दरोगाओं और सिपाहियों के स्थानांतरण को विधायक के लेटर मामले की जांच करेंगे आईजी कुमाऊं, प्रकरण सत्य मिला तो कर्मियों पर गाज गिरनी तय
देहरादून। एसएसपी को दरोगाओं व सिपाहियों के स्थानांतरण में मनमाफिक तैनाती के लिए भाजपा विधायक द्वारा लिखे पत्र पर पुलिस मुख्यालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मामले की जांच आईजी कुमाऊं अजय रौतेला को सौंप दी है। अब उनकी जांच में यदि आरेाप सत्य पाए गए तो कम से कम उन दरोगाओं और सिपाहियों पर गाज गिरनी तय है जिनके नाम विधायक द्वारा दी गई कथित सूची में दर्ज हैं।
यह था मामला
गजब उत्तराखंड :…तो अब भाजपा विधायक तैनात करेंगे पुलिस के दरोगा और सिपाही, इस जिले के एसएसपी को लिखी लिखी चिट्ठी से तो यही चल रहा पता
दो दिन पहले सत्यमेव जयते.काम ने इस मामले का खुलासा करते हुए अपनी खबर में बताया था कि नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा का कथित लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उधमसिंह नगर के एसएसपी के नाम लिखा गया है। इस पत्र में विधायक ने तीन दरोगाओं व चार सिपाहियों को विधायक के अनुसार मन माफिक तैनाती की का स्थान लिखा गया है। 3 सिपाहियों की तैनाती की संशोधन सूची भी साथ ही दी गई है।
ट्रांसफर : 6 आईएएस और दो पीसीएस इधर से उधर, नरेंद्र भंडारी बने केएमवीएन के एमडी, संदीप तिवारी सीडीओ नैनीताल, रयाल की जगह गन्ना आयुक्त बने हंसा दत्त पांडे
इस खबर और सोशल मीडिया पर वायरल पत्र को पुलिस मुख्यालय देहरादून ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच आईजी कुमाऊं अजय रौतेला को सौंप दी। अब यदि लिखा गया पत्र सही मिला और उसके आधार पर स्थानांतरण किए गए पता चले तो संबंधित दरोगाओं और सिपाहियों पर राजनैतिक संरक्षण लेने के आरोप में गाज गिरना तय है।