उत्तराखंड ब्रेकिंग—-करंट लगने से एक उपनिरीक्षक 3 होमगार्ड सहित 16 लोगों की मौत

चमोली- प्रदेश के चमोली जिले में हुए हृदय विदारक घटना से पूरे प्रदेश में हर किसी को झकझोर के रख दिया है इस घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक उपनिरीक्षक और 3 होमगार्ड शामिल है। एक साथ इतनी लोगों की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा है वही बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई। चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। बुधवार को सुबह तीसरे फेज को जोड़ा गया, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मी उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए

वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां रहने वाले केयरटेकर का फोन नहीं लगने से जब उसके परिजनों द्वारा साइड में आकर केयरटेकर की खोजबीन की तो पता चला कि वह करंट की चपेट में आकर मर चुका था इस बात की सूचना मिलते ही एक उपनिरीक्षक 4 होमगार्ड सहित कई लोग मौके पर पहुंचे इस दौरान मामले की जांच पड़ताल कर रहे एक उपनिरीक्षक 4 होमगार्ड सहित कई लोग मौके पर पहुंचे लोग इस करंट की चपेट में आ गए।जिसमें 16 लोगों की अब तक मौत की खबर है बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए

अब तक इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों सूची

1-उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी
2- होमगार्ड मुकंदे राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55
3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली
5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33
15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *