ब्रेकिंग कुमाऊं:video/ तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर, गौला बैराज से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया, मैदानी इलाकों में अलर्ट
हल्द्वानी। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश ने गौला, कोसी समेत कुमाऊं के तमाम नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा दिया है। पिथौरागढ़ की काली नदी कल शाम से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। तमाम नदियों के किनारे रहने वालों लोगों के सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गय है। इस बीच हल्द्वानी की जीवनदायिनी गौला नदी भी विकराल रूप में आ गई हें।
ब्रेकिंग न्यूज : तो अक्टूबर में आएगी कोरोना की तीसरी लहर
गौला बैराज की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले सिंचाई विभाग ने नदी के किनारे रहने वाले तमाम लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। गौला बैराज के सभी गेटों को खोलकर नदी में 41400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे मैदानी क्षेत्रों में गौला उफान पर आ गई है। हालंकि आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग ने कहीं मामूली तो कही भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हल्द्वानी में सुबह तक 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
मोटाहल्दू न्यूज : एक सप्ताह भी टिक नहीं पाई सड़क, ग्रामीणों का आरोप —सरकारी पैसे की हो रही बंदरबांट