गुड जॉब…#रामपुर बुशहर : अब वार्ड नंबर नौ की महिलाओं ने नगर परिषद के सहयोग से चलाया सफाई अभियान

रामपुर बुशहर। वार्ड नंबर नौ में नगर परिषद रामपुर और खनेरी के

muskan negi

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान छेड़ा। समूह की सदस्यों ने वार्ड नंबर 9 को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद की योजनाओं को वे अपने क्षेत्र में सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास करेगी। क्षेत्र भर की महिलाओं ने भी उनका साथ दिया।


वार्ड के पार्षद मुस्कान नेगी ने ग्रुप की महिलाओं का धन्यवाद किया है । उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास कार्यों में उनसे अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर रक्षा,कृष्णा, आशा, बुद्धिदेवी,रीना व दीपा आदि उपस्थित थीं।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : लोन से परेशान, भाइयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति, एसपी को सौंपा मांगपत्र,गहने गिरवी रख दो लोगों से लिया था ऋण

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

जानें, हिंदी पत्रकारिता में ‘द्वारा’ का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता! जर्नलिज्म मंत्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *