हल्द्वानी ब्रेकिंग : शहर की विद्युत व्यवस्था पर बिजली बन कर टूट रही बारिश, पांच जगहों पर बिगड़ी लाइनें, विभाग के छूट रहे पसीने

हल्द्वानी। पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी बारिश की वजह से लड़खड़ा गई। अब तक पांच स्थानों पर विद्युत व्यवस्था बिगड़ी लेकिन विभागीय कर्मियों ने उसे ठीक कर दिया।

ब्रेकिंग कुमाऊं: वीडियो/ तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर, गौला बैराज से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया, मैदानी इलाकों में अलर्ट
आज सुबह लगभग 5:45 बजे मंगल पड़ाव चौकी के पास 11 केवी के गांधीनगर फीडर के विद्युत पोल में स्थापित 11 केवी पिन इंसुलेटर खराब हो जाने के कारण गांधीनगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 5:45 बजे से 8:30 बजे तक बाधित रही। लगभग पौने तीन घंटे काम के बाद विभागकर्मी गांधीनगर क्षेत्र को बिजली आपूर्ति बहाल कर सके। इसी तरह 33/11 केवी के तेरह बीघा सब डिविजन से निकलने वाले 11kv नई बस्ती फीडर के आउटगोइंग टर्मिनेशन किट का इंसुलेशन ब्रेक हो जाने के कारण प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक कुल 2 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

ब्रेकिंग न्यूज : तो अक्टूबर में आएगी कोरोना की तीसरी लहर
उधर टीपी नगर के 33kv सबडिवीजन के लाइन में ब्रेकडाउन आने के कारण सब डिवीजन से टाउन डिवीजन के मंडी एरिया को विद्युत आपूर्ति देने वाला 11 केवी फीडर सुबह 3:00 बजे से 6:00 बजे तक बंद रहा। दूसरी ओर तिकोनिया तिराहे के समीप बरसाती नहर के पास एक पेड़ 11 केवी लाइन पर टूट कर गिर गया। जिससे तिकोनिया और राजपुरा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दोपहर बाद 1:00 बजे से ठप हो गई। विद्युत कर्मियों ने ब्रेक डाउन लेकर पेड़ को लाइन से हटाया तब कहीं जाकर 2:30 बजे के आसपास दोबारा से राजपुरा और तिकोनिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

मोटाहल्दू न्यूज : एक सप्ताह भी टिक नहीं पाई सड़क, ग्रामीणों का आरोप —सरकारी पैसे की हो रही बंदरबांट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *