आह उत्तराखंड : कितनी मौतें छिपा कर रखी थी अस्पतालों ने बैक लॉग है कि खत्म ही नहीं हो रहा उत्तराखंड में

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित घट रहे हैं। साथ ही मौत के आंकड़ों में पिछली मौत के आंकड़े अभी भी जोड़े जा रहे हैं। शनिवार 19 जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई। साथ ही कुल योग में नौ मौत को जोड़ा गया। यानी चार मौत पुरानी हैं। एक दिन पहले शुक्रवार 18 जून को भी चार मौत हुई और दो पुरानी मौत को भी कुल योग में जोड़ा गया था। शनिवार को जोड़ी गई मौत देहरादून से एक, हरिद्वार से एक और टिहरी गढ़वाल से दो मौत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

ये मौत भी 24 अप्रैल से लेकर 13 तक की हैं। पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ने का क्रम 17 मई से शुरू हुआ। जो लगातार 11 जून तक चलता रहा। 12 और 13 जून को पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। फिर 14 जून से पिछली मौत के आंकड़े जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में मौत की दर भी 2.07 से बढ़कर 2.08 फीसद हो गई है।


खैर आज उत्तराखंड में कोरोना के 220 मामले सामने आये। आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 5 रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 338508 पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड में 322475 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 3220 केस एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


आज देहरादून में 94, हरिद्वार में 20, पौड़ी में 9, उतरकाशी में 8, टिहरी में 21, बागेश्वर में 1, नैनीताल में 17, अलमोड़ा में 24, पिथौरागढ़ में 1, उधमसिंह नगर में 14, रुद्रप्रयाग में 7, चंपावत में 3 और चमोली 1नया केस सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *