सितारगंज न्यूज : ड्रग इंस्पेक्टर के नोटिस व आदेश मेडिकल स्टोर स्वामी के लिए ठेंगे पर, ड्रग इंस्पेक्टर बोले – होगी कार्रावाई
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को सेल पर्चेज रोकने और पांच दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस तो भेज दिया, लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर के नोटिस को शायद मेडिकल स्टोर स्वामी को मजाक में ले लिया, इसलिए उसे कल और आज दोनों दिन अपनी दुकान खोली। अब ड्रग इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि मेडिकल स्टोर के स्वामी के खिलाफ कार्रावाई की जाएगी।
दरअसल चार दिन पहले ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों की जांच की थी। इनमें से किच्छा रोड स्थित गोयल मेडिकल स्टोर में सेल पर्चेज का हिसाब में अनियमितता मिलने पर मेडिकल स्टोर स्वामी को तुरंत सेल पर्चेज रोक कर पांच दिन के भीतर अनियमितताओं को लेकर अपना जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया है। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने कल सत्यमेव जयते से फोन पर बातचीत में कहा कि मेडिकल स्टोर स्वामी को पांच दिन का नोटिस दिया गया है। आज जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि उसने दस्तावेज दिखाए हैं। लेकिन जब हमारे संवाददाता ने सुधीर कुमार से कहा कि क्या उनकी अनियमितताएं ठीक हो गई तो वे पलट गए और बोले कि अगर उसने दुकान खोली है तो उसके खिलाफ लाइसेंस जब्त किए जाने की कार्रावाई भी की जा सकती है।