धौलछीना में सम्पन्न हुई खेल महाकुम्भ की ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता 

अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लॉक के मुख्यालय में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना के क्रीड़ा मैदान में खेल महाकुम्भ की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। तीन दिन तक चालित इस ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ की  इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर- 17 तथा अंडर-19 आयु वर्ग में कुल 550 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया । 

इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में हरि मेहता, मोहन सिंह, मनमोहन सिंह महरा, नीलम वर्मा, गिरीश मेलकानी, रमेश मेहरा, गोविन्द जोशी, कमलेश पाण्डेय, रघुवीर मेहता, मोहित, नरेश आर्या, पिंकी बिष्ट आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। नीति खेतवाल, चम्पा बिष्ट, चम्पा गोस्वामी, चारु तिवारी, सुनीता जोशी, मेहताब अंसारी, भुवन जोशी, गोविन्द गैड़ा, अनिल जोशी,  मोहित डॉर्बी आदि ने अभिलेखिकरण में योगदान दिया। नन्दन सिंह कार्की, ललित मोहन लोहनी, महिपाल सिंह , राजेन्द्र सिंह आदि ने जलपान व भोजन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतला ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चंद्र सिंह महरा, बीडीओ हेम काण्डपाल, बीईओ पीआरडी सोनू कुमार, बी आर सी हरीश ढैला, पीटीए अध्यक्ष प्रताप सिंह जीना,  सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, ग्राम प्रधान काँचुला दीवान सिंह मेहता, ग्राम प्रधान खांकरी राजेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह मलवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र पाठक, पीयूष टम्टा, पूनम वर्मा, आशा रावल, मोहिनी गोस्वामी, मोनिका, भावना, नरेंद्र वाणी, रमेश साना, सुमित,  चन्द्र मोहन भट्ट, दीवान सिंह गैड़ा, संजू कनवाल, कमल बिष्ट,भगवान भट्ट सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में स्वागत समिति, संचालन समिति,  निर्णायक समिति, ट्रक निर्माण समिति, जलपान व भोजन समिति, पुरस्कार वितरण समिति, अभिलेख निर्माण समिति, अनुशाशन समिति, स्वास्थ्य समिति आदि समितियों का गठन किया गया था।

इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को मैडल ,सर्टीफिकेट व नकद धनराशि प्रदान की गई । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 500  द्वितीय स्थान को 400 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 300 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन उमेद सिंह मनराल व रमेश महरा ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड …सड़क हादसे में इकलौती बेटी की मौत, माता- पिता घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *