मुसीबत की बारिश : जब हरिद्वार से कानपुर तक हाई अलर्ट भेजकर एक साथ खोल दिए गए भीमगौड़ा बैराज के सभी गेट, फिर क्या हुआ

हरिद्वार। वर्ष 2013 की आपदा के बाद पहली बार गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से बहुत ऊपर निकल गया है। जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार से लेकर कानपुर तक हाई अलर्ट जारी करने के बाद अधिकारियों ने भीड़गोड़ा बैराज के सभी गेट एक साथ खोलने के आदेश दे दिए। बैराज खुलने से गंगनहर के जरिये उत्तर प्रदेश के लिए सिंचाई को छोड़ा जाने वाला पानी बंद हो गया। उधर, बैराज के पानी के बहाव से चंडी टापू को जोड़ने के लिए महाकुंभ में बनाए गए अस्थायी पुल के एप्रोच में दरारें आ गईं। नमामि गंगे घाट पानी में डूब गए। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

देखो गौरा… देखो, कैसे उजड़ रहा है तुम्हारा रैणी गांव!
हरिद्वार के भीमगौड़ा बैराज की क्षमता 293.00 मीटर जलस्तर रोकने की है, इसे उततर प्रदेश सिंचाई विभाग देखता है। लेकिन पहाड़ों में लगातार बारिश से शुक्रवार रात अलर्ट जारी हो गया था। लिहाजा बैराज में भी सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद रहे।

ब्रेकिंग बागेश्वर : कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण तीन दिन से किलपारा गांव में फंसे, मार्ग बंद, बिजली गुल, पानी खत्म और जेब खाली
बैराज के वाटर असिस्टेंट निर्भय भारद्वाज के अनुसार, देर रात दो बजे गंगा का जलस्तर दो लाख 15 हजार 698 क्यूसेक पहुंच गया। इसके चलते कानपुर तक हाई अलर्ट जारी कर बैराज के 22 गेट एक साथ खोले गए। बैराज खुलते ही गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया। 
बैराज से पानी छूटते ही चंडी टापू को जोड़ने वाले लोहे के अस्थायी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। इस दौरान गंगा में बोल्डर और जड़ समेत पेड़ बहकर आए। कई पेड़ पुल में फंस गए, जिससे पानी के बहाव से पुल की एप्रोच में दरारें आ गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

ब्रेकिंग न्यूज : पंतनगर से पकड़ा गया नकली नोट बनाने वाला हल्द्वानी का नितिन राठौर
जलस्तर बढ़ने से चंडी टापू पुल के पास बने नमामि गंगे के घाटों तक पानी पहुंच गया। अधिकतर घाट पानी में डूब गए। घाटों का निर्माण करीब 70 करोड़ रुपये से हुआ है।
गंगा का जलस्तर बढ़ने से खड़खड़ी श्मशान घाट स्थित पुल भी टूट गया। वहीं, चंडी घाट पर निर्माणाधीन पुल की सामग्री बह गई और तीन जेसीबी भी डूब र्गइं। परमार्थ घाट, कनखल और नमामि गंगे घाटों पर लगे आस्था कलश बह गए।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

कौशिक उवाच : देश में बनी वैक्सीन न लगाने वालोंं पर हो हत्या का मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *