रुद्रपुर ब्रेकिंग : विधायक राणा के लेटर से स्थानांतरित हुए दरोगाओं व सिपाहियों के ट्रांसफर कैंसिल
रुद्रपुर। नानकमत्ता के विधायक डा. प्रेम सिंह राणा के पत्र के आधार पर मनमाफिक थानों व चौकियों में पोस्टिंग पाए दरोगाओं व सिपाहियों स्थानांतरण निरस्त कर दिए गए हैं। इस मामले की जांच आईजी कुमाऊं अजय रौतेला कर रहे हैं।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : एक हफ्ते और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, इस बार हफ्ते में पांच दिन खुलेगा बाजार, होटल, रेस्टोरेंट व बार आधी क्षमता के साथ खुलेंगे, रात 10 सेसुबह 6 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डा. प्रेम सिंह राणा के लेटर हेड पर एसएसपी उधमसिंह नगर के नाम लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें प्रेम सिंह राणा ने कथित तौर पर पुलिस के कुछ दरोगाओं व सिपाहियों के स्थानांतरण के बारे में लिखा था। इसके कुछ दिन बाद ही एसएसपी ने दरोगाओं व सिपाहियों के स्थानांतरण की लिस्ट भी जारी कर दी। लेटर में लिखे गए नाम वाले अधिकांश दरोगा व सिपाही इस सूची में शामिल पाए गए। इसके बाद तो मामला मीडिरूा में सुर्खियां बन गया।
प्रकरण का पता डीजीपी अशोक कुमार को चला तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए आईजी कुमाऊं अजय रौतेला को मामले की जांच सौंप दी। अब प्रकरण में ताजा खबर यह है कि उन तमाम दरोगाओं और सिपाहियों के स्थानांतरण निरस्त कर दिए हैं जिनके नाम लेटर में लिखे गए थे। माना जा रहा है कि इस प्रकरण का यह तो पहला ही कदम है अभी उन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रावाई भी होगी । क्योकि विधायक के लेटर में सिपाहियों के नाम के आगे उनके नंबर भी ीिखे गए थे। यह जानकारी आम आदमी के पास नहीं होती है। मतलब साफ है कि पुलिसकर्मी अपने स्थानांतरण के लिए विधायक की शरण में गए थे।
आह उत्तराखंड : हिंडोलाखाल में वृद्धा की हत्या कर शव खेत में दफनाया, सड़ी गली हालत में मिली लाश, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार