ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : काबू में आती दिख रही यह महामारी भी, 8 नए केस आए सामने, एक मौत, दो मरीज डिस्चार्ज
देहरादून। कोरोना के साथ पिछले 24 घंटों में ब्लैक फंगस भी नियंत्रण में रहा है। इस दौरान प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल आठ केस सामने आए हैं। जिनमें से एक मामला बाहरी प्रदेश का है। आज इस महामारी से एक मात्र मौत हुई वह मरीज भी बाहरी प्रदेश का था। आज दो मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। इस तरह प्रदेश के चिकित्सालयों में में अब तक इस महामारी के 451 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें से 208 मरीज बाहरी प्रदेशों के हैं। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस से 77 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 30 मरीज बाहरी प्रदेशों के थे। 64 लोग ब्लैक फंगस से जंग जीतकर घर वापसी कर चुके हैं।
देखें किस चिकित्सालय में कितने मरीज हैं भर्ती
देहरादून न्यूज : वीडियो/ कैसा होगा नए हफ्ते का कोविड कर्फ्यू, सुनिए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की जुबानी