सोलन ब्रेकिंग : कंडाघाट में नेपाली मूल का व्यक्ति 4 किलो से ज्यादा अफीम के साथ गिरफ्तार

सोलन। कंडाघाट पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 4 किलो से ज्यादा अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उसके आपराधिक रिकार्ड की जांच की जा रही है। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल यानी 6 अगस्त को कंडाघाट पुलिस जब कण्डाघाट क्षेत्र में मौजूद थी तो गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि करोल हिल के पास एक व्यक्ति कुछ समय पहले ही बस से उतरा है।

वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार ।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

उसके पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिल सकते हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नेपाल के जजरकोट जिले के नलगढ़ निवासी 33 वर्षीय जय बहादुर को जांच के लिए रोका।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।

उसके पास से पुलिस को 4 किलो 12 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने में ले आई। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी के अनुसार जय बहादुर के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

माफ करना परमार हमें, हम ज्यादा कुछ न बदल सके। रमन रघुवंशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *