हिमाचल ब्रेकिंग: मनाली के बाहनू में सड़क से नीचे लुढ़की निजी बस, 12 लोग घायल
कुल्लू। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक बस हादसे का शिकार हो गई। दरअसल आज सुबह मनाली के बाहनू में एक बस सड़क से अचानक लुढ़क कर ब्यास नदी किनारे जा गिरी। वहीं, इस हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 10 का अब मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जबकि दो इलाज करवाकर घर चले गए हैं। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं के कारणों की छानबीन कर रही है। पुलिस द्वारा घायलों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक न्यू प्रेम ट्रांसपोर्ट की बस मनाली से कुल्लू की ओर जा रही थी, तभी बाहनू के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से नीचे लुढ़क कर ब्यास नदी के किनारे जा गिरी। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठे हुए घायलों को बस से बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया। बस दुर्घटना 12 लोग घायल हुए जिनमें से 10 का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो ने निजी अस्पताल में इलाज करवाया।
हादसे की पुष्टि डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में 12 लोग घायल हुए हैं। दो लोग निजी अस्पताल में इलाज करवाकर अपने घर चले गए हैं। जबकि 10 लोगों को मनाली के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और अब दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।