हल्द्वानी ब्रेकिंग : कमरे से आई दुर्गंध तो मिली करंट से झुलसी कई दिन पुरानी लाश
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक बंद कमरे के भीतर से कई दिन पुरानी लाश बरामद हुई है। इस कमरे से दुर्गंध उठने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो कमरे के अंदर से सड़ी गली अवस्था में लाश मिली। शव बिजली के करंट लगने की वजह से बुरी तरह से झुलसा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली के राजपुरा स्थित कुष्ठ आश्रम क्षेत्र में घर के अंदर कमरे में सुरेश शर्मा नामक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
संदेह जताया जा रहा है कि कमरा बंद होने के कारण सुरेश न तो मदद के लिए किसी को बुला सका और न ही किसी को उसके इस तरह से मरने की जानकारी ही मिल सकी। पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
मौके पर सीओ नितिन लोहनी ने जांच पड़ताल की उनके अनुसार प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि सुरेश की मौत करंट लगने के कारण हुई। सुरेश अविवाहित था।
नजदीक ही उसका भाई भी रहता है। सुरेश अपने भाई से अलग रहता था। शव के ऊपर बिजली का बोर्ड भ्ज्ञी गिरा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।