सोलन न्यूज : छह महीने बाद पकड़ा गया एफएमसीजी गोदाम से 35 हजार के सामान का चोर
सोलन। परवाणू पुलिस ने परवाणू के सेक्टर एक स्थित एक एफएमसीजी गोदाम से चोरी के मुख्य आरोपी को पूरे छह महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में पता चला कि चोरी के अन्य केसों में शामिल रहा यह आरोपी इस चोरी के बाद मुंबई भाग गया था। उससे पुलिस की पूदताछ जारी है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 13 फरवरी को परवाणू के सेक्टर एक में एफएमसीजी गोदाम चलाने वाले पंचकुला कालका के मनोज गोयल के गोदाम की खिड़कियां तोड़ कर किसी ने 35 हजार रुपये की 7 पेटियां डिटॉल साबून, 5 पेटियां गोदरेज कलर(डाई), 15 पेटियां कन्फैशनरी चोरी कर ली है।
इस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणू में चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने उक्त चोरी हुये सामान को खेड़ा सीता राम कालका में एक अज्जू नामक व्यक्ति की दुकान में बेचा था। इस जानकारी पर पुलिस ने अजय कुमार उर्फ अज्जु की कालका स्थित दुकान पर दबिश दी तथा चोरी हुये सामान को उसकी दुकान से बरामद कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान अजय कुमार ने बताया था कि 26 फरवरी को खेड़ा सीताराम का रहने वाला राहुल उर्फ पउवा इसकी दुकान में आया, उसने बताया कि वह होलसेल के साबून व अन्य सामान की फेरी लगाने का काम करता है। यह उसे कम कीमत पर सामान दे देगा। लालच में आकर इसने उक्त व्यक्ति से सामान खरीद किया, जिस पर मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उसके उपरान्त पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी राहुल के रिहायिशी मकान में दबिश दी, परन्तु आरोपी अपने घर से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा लगातार उसके सम्भावित ठिकानों पर तलाश की जा रही थी। राहुल अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार- बार अपने स्थान बदल रहा था।
कल थाना परवाणू की पुलिस टीम ने आरोपी बीस वर्षीय राहुल उर्फ पउवा 20 वर्ष को कालका क्षेत्र से गिरफतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बतलाया कि यह मुम्बई चला गया था तथा यह मुम्बई में ही रह रहा था। जाँच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसके विरुद्ध पुलिस थाना परवाणू में वर्ष 2022 में चोरी का एक मामला दर्ज है । मामले की जांच जारी है।