दिल्ली ब्रेकिंग: करोलबाग में दो मंजिला भवन ढहा, मलबे में दबे कई लोग, 12 रेस्क्यू किए गए, बचाव कार्य जारी
दिल्ली। करोल बाग इलाके के बापा नगर इलाके में दो मंजिला मकान गिरने से मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 12 लोगों को बचा लिया गया है। सुबह 9:11 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को खोज और बचाव अभियान के लिए मौके पर भेजा गया। बचाव अभियान अभी भी जारी है। घटना में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। करोल बाग में मकान ढहने की घटना दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश से संबंधित घटनाओं की सूची में नवीनतम थी।
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने जिलाधिकारी को वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने घटना की जांच के भी आदेश दिये हैं। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने ज़िलाअधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएँ और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं।
आतिशी ने आगे कहा कि इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी। पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक दरगाह की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो सप्ताह से भारी बारिश हो रही है और इसमें कमी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, दिल्ली के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश/आंधी/बिजली गिरने की संभावना है। आरएमसी ने बुधवार को दिल्ली भर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है।