चोरनी : हल्द्वानी पुलिस ने स्कूटी समेत दबोची ब्यूटी पार्लर से महिला का जेवरात वाला बैग लेकर फरार हुई महिला
हल्द्वानी। ब्यूटी पार्लर में मेकअप करने गई एक महिला का बैग लेकर एक चोरनी फरार हो गई। बैग में तीन तोले के सोने के हार रखे थे। बाद में पुलिस ने आरोपी महिला को चोरगलिया मार्ग पर नंधौर द्वितीय गेट के पास से स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया। चोरी गए हार बरामद हो गए हैं। महिला पर इससे पहले भी चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार करायल में पंचवटी कालोनी में रहने वाले विकास जोशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पत्नी एक ब्यूटी पार्लर में एक अन्न प्रासन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। वह अपने साथ अपने जेवरात भी ले गई थी। जहां से किसी अज्ञात महिला ने उनका बैग चुरा लिया।
शार्टस : विभूति को किस मजबूरी ने बना दिया मसक्कली
पुलिस ने विकास जोशी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके केस की तहकीकात शुरू की। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी के इस मामले के पटाक्षेप के लिए क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई और टीम आरोपी महिला की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई।
टीपी नगर चौक प्रभारी दीपक बिष्ट के साथ मिलकर इस टीम ने काफी प्रयासों के बाद चोरनी महिला का पता लगा लिया। पुलिस ने उसे चोरगलिया रोड उपखनिज निकासी गेट नन्धौर नंबर दो के सामने से स्कूटी नं0 UK04AG 2603 समेत गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चुराए गए आभूषण बरामद हो गए हैं। उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में चोरी के 07 अभियोग पंजीकृत हैं।
शार्टस : जान मारे गोरी… पर ऐसा भयंकर डांस नहीं देखा होगा
आरोपी महिला की पहचान आवास विकास हल्द्वानी में विवेकानंद स्कूल के सामने रहने वाली 21 वर्षीय जसलीन कौर उर्फ प्रीति के रूप में हुई है। उस पर पहले भी चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। चुराई गए हारों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम में टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, कांस्टेबल गगनदीप, अनिल गिरि, तारा सिंह व महिला कांस्टेबल विमला टम्टा शामिल थे।