एक लाख रुपए से अधिक कीमत की चरस के साथ एक युवक गिरफतार
अल्मोड़ा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु, अल्मोड़ा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु सभी सीओ, थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
सीओ अल्मोड़ा/ श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आपराधिक गतिविधियों व मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु दिनांक- 01.11.2023 को धौलकड़िया तिराहे के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीवान सिंह, उम्र-59 वर्ष पुत्र स्व0 नर सिंह निवासी ग्राम कटना, पो० बेड़चूला, तह0 धारी, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के कब्जे से 1 किलो, 200 ग्राम अवैध चरस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
अभियुक्त से पूछताछ में उसने बताया कि उसका लड़का चरस के साथ दिल्ली में पकड़ा गया था, जिसकी जमानत आदि के लिए उसने लोगों से काफी पैसा उधार लिया था। लोगों से उधार लिये गये रुपयों को चुकाने के लिए उसने अपने गांव में भांग से चरस तैयार की थी, जिसे वह हल्द्वानी की तरफ बेचने ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गया।