सोलन में पेड़ से लटके मिले युवक ने तोड़ा दम, बाजार में पड़ा मिला नेपाल निवासी युवक का शव

सोलन। कुछ दिन पूर्व फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या का प्रयास करने वाले 24 वर्षीय युवक ने आईजीएमसी में दम तोड़ा दिया। दूसरी घटना में शनिवार को अपनी मां के साथ अपने उपचार के लिए चिकित्सालय गए एक युवक की वापसी में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना 14 नवंबर की है। जब पुलिस को सूचना मिली कि खुंडीधार निवासी एक 24 वर्षीय एक युवक ने शामती में यूको बैंक से थोड़ा आगे एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास किया।

उसे परिजन गंभीर अवस्था में लेकर जोनल चिकित्सालय पहुंचे। जहां से उसकी हालत में कोई सुधार न होते देख उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान साहिल नामक इस युवक ने 30 नवंबर को प्राण त्याग दिए। पुलिस ने मृतक साहिल का पोस्टमार्टम आईजीएमसी करवाया गया। मृतक के विसरा को प्रीजर्व करवाकर कब्जे में लिया गया, जिसे रासायनिक परीक्षण हेतू न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : विपक्षी दलों को केवल एक ही चिंता है, भाजपा को कैसे रोकें : श्रीकांत


पोस्टमार्टम के उपरान्त साहिल के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सोंप दिया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि साहिल ने यूको बैंक शामती से थोडा आगे एक पेड़ में बैल्ट का फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश कीथी। लेकिन जब स्थानीय लोगों ने उसे तड़पते हुए देखा तो फंदे से उतारकर 108 एम्बुलैंस के माध्यम से उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन पहुंचा दिया था।

एसपी के अनुसार अभी तक की जांच से पाया गया कि मृतक ने किसी घरेलू परेशानी के कारण फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। उसके परिजनों ने उसकी मौत को लेकर किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ।


दूसरी घटना में कल की है। पुलिस को सूचना मिली कि खुण्डीधार में गैस गोदाम के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। जिस जानकारी पर पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक वहां पड़े व्यक्ति के प्राण निकल चुके थे। मृतक की शिनाख्त ओच्छघाट निवासी 30 सतीश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर उपस्थित लोगों के बयान भी कलमबद्ध किये।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : अनुशासन एवं परिश्रम ही सफलता का मुख्य आधार - डॉ. शांडिल

इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम बनाकर छानबीन शुरू की गई। सतीश के नाक व माथे पर हल्की खरोंचे पाई गई। इसके अतिरिक्त मृतक के शरीर के अन्य हिस्से पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। सतीश मूलरूप से नेपाल का रहने वाला था, जो ओच्छघाट के दलियार में अपनी मां के साथ किराये के कमरा में रह रहा था। बताया गया कि सतीश पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। इसी वजह से वह 25 एक 28 नवंबर तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती रहा। सतीश को सांस लेने में दिक्कत थी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस फेल, विकास ठप, जनता त्रस्त : सुखराम


शनिवार को सतीश अपनी मां के साथ अपनी बीमारी की रिपोर्ट लेने के लिये जोनल अस्पताल गया था। जहां से रिपोर्ट लेने के बाद बाद मां अपने घर वापस लौट गई। परन्तु सतीश अपने घर वापिस न जाकर सोलन में ही रूक गया। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि सतीश ज्यादातर अपने घर से बाहर ही रहता था जो कभी कभार ही अपने घर जाता था ।

उसके शव का पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उसके विसरे को प्रीजर्व करवाकररासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा गया है। जांच के दौरान सतीश के परिजनों ने किसी भी कोई संदेह जाहिर नहीं किया। पुलिस जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *