पंजाब…ओह तेरी… थानेदार के तबादले के लिए आप नेता ने मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

बठिंडा (पंजाब)। बठिंडा जिले से संबंधित आम आदमी पार्टी के एक नेता की रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल हुई है। ऑडियो में आम आदमी पार्टी के एससी विंग के ब्लॉक इंचार्ज की किसी व्यक्ति से बात हो रही है।

पिथौरागढ़…पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

आप नेता बात करने वाले व्यक्ति से पूछ रहा है कि आपके पास देने के लिए पहले कुछ है तो दो, बाद में जैसे मर्जी कर लेना। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि वह उनकी इज्जत करता है। लेकिन इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का नेता कहता है कि पीए को भी कुछ देना होगा।

ये क्या…उदयपुर की तर्ज पर महाराष्ट्र अमरावती में भी हुई नूपुर समर्थक की हत्या, 7 गिरफ्तार

आप नेता से बात करने वाला व्यक्ति गोनियाना पुलिस थाने में लगे किसी पुलिस अधिकारी का नाम लेकर कह रहा था कि किली निहाल सिंह वाला चौकी में लगना चाहता है। आप नेता कह रहा है उससे बात करके किली निहाल सिंह वाला में तैनात करा देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल बोर्ड: आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट

मुंबई…सीएम एकनाथ शिंदे को पेड़ा खिलाकर फंस गए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उड़ रहा मजाक, शरद पंवार बोले— राजभवन का गुणात्मक बदलाव

सामने वाला व्यक्ति पूछता है कि कितने पैसों की बात करें। इस पर आप नेता बोल रहा है कि ज्यादा से ज्यादा ₹15 हजार पीए को देंगे। उक्त व्यक्ति बोला कि 30 हजार में बात कर लेगा। आप नेता से बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर 30 हजार में मान गया तो बात कर लेना। आप नेता का जवाब था कि चलो जल्दी बात करो, मुझे भी पैसों की जरूरत है। उक्त व्यक्ति नेता को बोल रहा है कि आज तो मेरी टांगों में बहुत दर्द है।

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव

सितारगंज…समूहों के गठन में आ रही दिक्कतों से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया

आगे से आप नेता बोला है कि अगर जेब में चार पैसे हो तो टांगे भी दर्द नहीं करती। अब अपने पास पैसा नहीं है, इसलिए ही टांगें दर्द करती हैं । वहीं दूसरी ओर इस ऑडियो के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उसको पार्टी से निकाल दिया है। भूचचो मंडी के विधायक मास्टर जगजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : महिला सिंगर ने दोस्त पर लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप, एफआईआर दर्ज

उत्तराखंड…सेना के ट्रक से लगी पुलिस एसआई की कार को टक्कर, सैन्यकर्मी समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *