सोलन न्यूज : पुरस्कार वितरण के साथ अभिनय- 2024 समाप्त, सर्वश्रेष्ठ नाटक रहा नियति

सोलन। आखिल भारतीय नृत्य, नाटक, गीत संगीत प्रतियोगिता अभिनय-2024 का देर रात्रि समापन हो गया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने विजेताओं के पुरस्कृत किया।

देर रात तक चले समापन समारोह में एक— एक करके अभिनय —2024 में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। एकांकी प्रतियोगिता में बैस्ट चाईल्ड आर्टिस्ट अक्षित सिंह को दिया गया। उन्होंने नाटक एक और द्रोणाचार्य में बालक अश्वत्थामा का रोल किया। अक्षित डीएटीई जमशेदपुर की टीम के सदस्य हैं। नाटक में स्पोटिंग एक्टर का पुरस्कार लिनथोईबी कलचरल मुवमेंट मणिपुर के नाटक खत्बे की खटकन में नशे के आदि युवक का किरदार निभाने वाले आनंद को दिया गया। नाटक में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब ऊषा सांस्कृतिक संस्था वाराणसी के नाटक सद्गति में झुरिया का किरदार निभाने वाली नीलम सिंह को दिया गया। इसी वर्ग में लिनथोईबी कलचरल मुवमेंट मणिपुर के नाटक खम्बे की खटकन में तारा बी का अभिनय करने वाली सोनिका को दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : आईटीआई के पास नवयुवक ने कमरे के बाहर बरामदे में दुपट्टे से लटक कर दी जान, मानसिक दवाब बताया जा रहा कारण

बेस्ट स्पोटिंग एक्टर का खिताब “ऊषा सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था” वाराणसी के नाटक सदगति में चिखुरी व चंडीदास का खिताब निभाने वाले शशि प्रकाश व करण राजभर को दिया गया। बेस्ट सपोटिंग एक्ट्रेस का खिताब डीएटीई जमशेदपुर के नाटक एक और एक और द्रोणाचार्य में अनुराधा का अभिनय करने वाली कोमल ठाकुर को दिया गया। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब सरस वेलफ़ेयर सोसाइटी बरेली के नाअक कोर्ट मार्शल में कैप्टन वीडी कपूर का किरदार निभाने वाले मो.मोनिस हिदायत को दिया गया। बेस्ट स्पोटिंग एक्ट्रेस का खिताब प्रतिज्ञा लोयालम आर्ट मणिपुर के नाटक शिखंडी में कुंति का अभिनय करने वाली रूपा देवी को दिया गया।

शुरू हो गया सोलन के ठोडो मैदान में श्रीश्याम संकीर्तन, देखें लाइव

यह भी पढ़ें 👉  ऊना न्यूज: इंदिरा खेल मैदान में बनेगा हिमाचल का पहला 50 मीटर लंबा सैंड ट्रैक

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/1506464103302792

बेस्ट सक्रिप्ट सेलेक्शन का खिताब गुजरात के नाटक के लिए नियति के लिए अजय भाई को दिया गया। बेस्ट स्टेज सैटिंग गुजरात के नाअक नियति को दिया गया।

बेस्ट म्यूजिक (थियेटरीकल) का खिताब पान्थोइबी कलचरल इन्सीटयूट इम्फाल मणिपुर के नाटक खम्बे की खटकन को दिया गया। बेस्ट मेकअप एवं वेशभूषा का पुरस्कार मणिपुर के नाटक प्रतिज्ञा के लिए केएच रत्न कुमार को दिया गया। मणिपुर के ही नाटक प्रतिज्ञा में कर्ण का अभिनय करने वाले सूरज कुमार को बेस्ट सैकेंड एक्टर को दिया गया।

तीसरा स्थान…. नाटक प्रतिज्ञा मणिपुर

2nd बैस्ट एक्टरेस के पुरस्कार सरस वेलफ़ेयर सोसाइटी बरेली ‌। के नाटक कोर्ट मार्शल के लिए पुष्पा अरुण को दिया गया। पुष्पा ने कैप्टन राय का किरदार निभाया था। अभिनय 2024 में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार अमित कुमार को प्रोफसर को अभिनय करने के लिए दिया गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब गुजरात के नियति में पृथा का किरदार निभने वाली अनिशा पटेल को दिया गया।

दूसरा स्थान… नाटक कोर्ट मार्शल सरस वेलफ़ेयर सोसाइटी बरेली

बेस्ट कामेडियन का अवार्ड पटियाला के नाटक भागवत् अंजुकम में शांडिल्य का अभिनय करने वाले रमणीक घुमन को दिया गया।
बेस्ट कमेडी नाटक युनाइटेड आर्टिस्ट पटियाला के भगवत् अंजुकम के दिया गया। बेस्ट निर्देशक का तीसरा पुरस्कार नाटक खंबे की खटकन के लिए महिद्रा को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का दूसरा पुरस्कार प्रतिज्ञा नाटक के लिए केबी शर्मा को दिया गया।

बैस्ट कमेडी प्ले…. भागवत् अंजुकम युनाइटेड आर्टिस्ट पटियाला

और बेस्ट डायरेक्टर का पहला पुरस्कार नियति नाटक के लिए कुमार भौई व हेलन पिंटो को दिया गया। उन्हें अहिन्दी भाषी होते हुए भी राष्ट्रीय भाषा को सम्मान देने के लिए विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में उत्तम कुमार व जवाहर कौल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन बाजार आज बंद, हिंदु संगठनों ने निकाली रोष रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *