थराली…#कार्रवाई : वन भूमि में उगाई गई भांग की खेती को किया नष्ट
थराली। एसएसपी के निर्देश पर थराली पुलिस ने बमुटिया गांव में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया।
थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर पंवार द्वारा एसआई विनोद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस, तहसील प्रशासन, आबकारी विभाग व वन विभाग की टीम ने तहसील थराली के अतर्गत बमुटिया गांव में वन विभाग की भूमि पर स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया गया।
साथ ही आम जनमानस को भांग के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति भांग की खेती करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI