सितारगंज…ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने पर होगी कार्यवाही- कोतवाल

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। त्योहारी सीजन में बाजारों में लगने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए नवागंतुक कोतवाल ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने की अपील की। इस दौरान कई बिंदुओं पर व्यापार मंडल के साथ सहमति साझा की गई। कोतवाल ने कहा कि यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कोतवाली परिसर में आहूत बैठक में व्यापारी नेताओं के साथ पुलिस प्रशासन ने कुछ बिंदुओं पर सहमति जताई। बैठक में मुख्य बाजार में पक्की दुकानों के बाहर ठेली फ़ढ़ न लगाने पर सहमति हुई। इसके अलावा दुकानदार अब नाले के अंदर ही सामान रखेंगे ।

साथ ही चार पहिया वाहन की पार्किंग रामलीला ग्राउंड में ही होगी। मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर के मध्य बनी कट पर, वाहन खड़े करने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। कोई भी दुकानदार अपने दुकान के बाहर पटाखे नहीं बेचेंगे, पटाखों के लिए इंटर कॉलेज परिसर को भी चिन्हित किया गया है। बैठक में टुकटुक चालकों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

छोटे-छोटे बच्चे अगर दो पहिया वाहन चलाते हुए पाए गए तो, उनके माता-पिता के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि, त्योहारों को देखते हुए मुख्य बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, एवं आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पकड़ा गया कुल्लू के आनी के जंगल में मिली 36 किलो चरस का मालिक झाबेराम, ढाई सौ लोगों के नेटवर्क से उठ सकता है पर्दा

अगर कोई भी दुकानदार एवं आम जनता ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसएसआई विनोद फर्त्याल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, व्यापारी नेता सुरेश तनेजा, दीपेंद्र सिंगल, संदीप गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, यश अरोड़ा,मनीष किनरा, अफसर, अमित जिंदल, असलम चौधरी, ललित जोशी समेत तमाम व्यापारी नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  17 मई 2024: आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *