सितारगंज…आंदोलन: जयड्स वेलनेस इम्प्लाइज यूनियन के आंदोलन को एक्टू ने दिया समर्थन, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी बताई समस्याएं
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। जयड्स वेलनेस कम्पनी की अवैध बंदी को लेकर आंदोलन 17 वें दिन जारी रहा। एक्टू के प्रदेश मंत्री केके बोरा ने धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया।
साथ ही सरकार से अवैध बंदी वापस लेने की मांग की। इधर, कम्पनी के कर्मचारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अपनी समस्याएं बताईं।
कर्मचारियों ने कहा कि प्रबंधन ने अवैध रूप से कंपनी में तालाबंदी कर सैकड़ों कर्मचारियों को बेरोजगारकर दिया।
उत्तराखंड…अलकनंदा में समाई कार, दो शव बरामद, एक महिला की तलाश जारी
इधर, जयड्स कम्पनी इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विकास सती और महामंत्री पूरन सिंह ने व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता से अपनी समस्याएं रखीं। इस मौके पर किशोर पांडे, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ब्रेकिंग न्यूज…गोदी मीडिया को झटका : डीएनए वाले सुधीर चौधरी जी न्यूज से निकाले गए, बकाया मांगते हुए सौंपा सुभाष चंद्रा को इस्तीफा