ब्रेकिंग न्यूज…गोदी मीडिया को झटका : डीएनए वाले सुधीर चौधरी जी न्यूज से निकाले गए, बकाया मांगते हुए सौंपा सुभाष चंद्रा को इस्तीफा

नई दिल्ली। मोदी सरकार के हर निर्णय को सही ठहराने वाले और तथाकथित गोदी मीडिया के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले जी न्यूज के स्टार एंकर सुधीर चौधरी की नौकरी चली गई है। पिछले कुछ दिनों से उनकी नौकरी पर घिरे संकट के बादलों की चर्चाएं आम थीं अब उनके जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा को भेजा गया इस्तीफा भी सामने आ गया है। जिसमें उन्होंने जी ग्रुप को गुड बाय कहने के साथ नोटिस पीरियड का भुगतान जल्द कराने का आग्रह किया है।


दरअसल जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा राजस्थान से राज्यसभा सीट से भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़े थे। लेकिन वे चुनाव हार गए थे। बताया जा रहा है क इससे सुभाष चंद्रा भाजपा से नाराज चल रहे थे। उन्हें आशंका थी कि भाजपा के विधायकों ने ही उन्हें वोट नहीं दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष चंद्रा नहीं चाहते थे कि उनके न्यूज चैनल पर भाजपा के समर्थन वाली खबरें चलाई जाएं। लेकिन जी न्यूज हिंदी पर डीएनए नाम से एक न्यूज एनेलेसिस एपीसोड चलाने वाले सुधीर चौधरी इसके लिए तैयार नहीं हुए।

सुप्रभात…आज का पंचांग, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

हालांकि एक एपीसोड में उन्होंने असम में बाढ़ और इसी दौरान गोवाहाटी में महाराष्ट्र के बागी शिवसेना विधायकों की मेजबानी पर एक एपीसोड किया भी। इस एपीसोड में उन्होंने भाजपा की जमकर बखिया उधेड़ी लेकिन इसके बाद उन्होंने ऐसे एपीसोड करने से इंकार कर दिया। यानी यह एपीसोड उनका आखिरी एपीसोड साबित हुआ।

भीमताल…विरसिंग्यॉ गांव की सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से मिले ग्रामीण, अब मिला यह आश्वासन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा


लंबी बातचीत और तनाव दवाब के बाद आखिर सुधीर चौधरी ने जी न्यूज को अलविदा कह दिया। उन्होंने बकायदा ई मेल के माध्यम से सुभाष चंद्रा को अपना इस्तीफा भेजा। जिसके सब्जेक्ट में ही उन्होंने गुड बाय लिखा। उन्होंने इस्तीफे में ऐसा लिखा कि जिससे सुभाष चंद्रा भी नाराज न हों और उनकी नौकरी छोड़ने या निकाले जाने सवाल पर संशय बना रहे। इस्तीफे के अंत में पिछले दस साल से जी ग्रुप से करोड़ों रूपये का वेतन लेने वाले सुधीर चौधरी नोटिस पीरियड के भुगतान को लेकर गिड़गिड़ाते दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: रेहड़ी फड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक तरसेम भारती पहुंचे सोलन, सुनी रेहड़ी फड़ी धारकों की समस्याएं

उत्तराखंड…मानसून : आपदा से निपटने को सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर 30 सितंबर तक रोक


जो भी हो सुधीर अब कहां जाएंगे यह तो आने वाले दिनों में ही साफ हो सकेगा फिलहाल जी न्यूज की यह उठापटक गोदी मीडिया के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी की दो फैक्ट्रीयों में लगी भीषण आग,कारणों का नहीं पता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *