ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में एडम्स स्कूल रहा प्रथम स्थान पर

अल्मोड़ा। बच्चों में वैज्ञानिक रुचि जागृत करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इसी के चलते अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी अल्मोड़ा में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य विषय( मिलेट्स) मोटे अनाजों की महत्वता उनकी उपयोगिता और उनसे होने वाले फायदे और उनको बढ़ावा दिए जाने के लिए किए जाने वाले प्रयास पर आधारित था।

इस विज्ञान संगोष्ठी में विकासखंड हवालबाग के अटल उत्कृष्ट जीआईसी अल्मोड़ा, जीजीआईसी अल्मोड़ा एआई सीअल्मोड़ा,एडम्स गर्ल्स इ ० का० अल्मोड़ा, विवेकानंद इ ०का०रानीधाराअल्मोड़ा, जीआईसी स्यालीधार, जीआईसी डीनापानी, जीआईसी लोधिया,जीआईसी रैंगल,जीआईसी शीतलाखेत,जीआईसी खूंट, जी आई सी बसर, जीआईसी कठपुड़िया, पंडित गो० शर्मा इ० का० ज्योली,जी आई सी हवालबाग ,जी आई सी चौरा हवालबाग ,जीआईसी भगतोला,जीआईसी कमलेश्वर,जीआईसी गोविंदपुर,इंटर कालेज दौला घट,जीजीआईसी दौलाघाट, जीजीआई सी एन० टी० डी०, जी आई सी बिरौड़ा,आर्य कन्या इ० का०अल्मोड़ा, इ० का० चितई , रा०हाईस्कूल जूडकफून , रा० कन्या हाईस्कूल रैलाकोट, रा० हाईस्कूल रौनडाल, रा० हाईस्कूल बल्टा, रा०हाईस्कूल चौराकलेत विद्यालय के कक्षा 8, 9 व 10 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें एडम्स इंटर कॉलेज की छात्रा ने प्रथम स्थान और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की छात्रा आस्था गोस्वामी द्वितीय स्थान तथा जीआईसी चौरा हालबाग के छात्र कमल किशोर जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विज्ञान संगोष्ठी के संयोजक अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट ने विभिन्न विद्यालय से आए हुए अध्यापक अध्यापिकाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को वैज्ञानिक सोच के प्रति रूझान पैदा करने में सहायक होती है उन्होंने इस विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे हैं सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे और उनके शिक्षकों ने इसके लिए बहुत मेहनत की है इसके लिए सभी बच्चे और उनके शिक्षक बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यालय के छात्र जिला स्तर पर आयोजित संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।

इस संगोष्ठी का संचालन जीआईसी के अध्यापक मदन सिंह बिष्ट द्वारा किया गया और निर्णायक मंडल में डॉ कपिल नयाल जीआईसी हवालबाग,डॉ प्रभाकर जोशी जीआईसी स्यालीधार, डॉ दीपचंद्र जोशी जीआईसी रेंगल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  3 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग ने इस विज्ञान संगोष्ठी के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों में वैज्ञानिक सोच जागृत करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत आवश्यक है उन्होंने इस विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से आज की संगोष्ठी के विषय को रखा। सभी बच्चों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अटल अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष एस एस कपकोटी, जीआईसी भगतोला विज्ञान संगोष्ठी के ब्लॉक समन्वक विमलेश राहुल, जीआईसी अल्मोड़ा के हरिश्चंद्र भट्ट , डॉ ललित मोहन जलाल, सुनीता चौधरी, डॉक्टर जी एस रावत, राजेश बिष्ट, सूरज रावत, जीआईसी डीनापानी शिक्षक श्री पांडे, जीआईसी लोधिया से पी एस मेहता, मनोज बिष्ट जीआईसी स्यालीधर, जीआईसी चौरा हवालबाग श्री कर्नाटक, पूनम भंडारी जीआईसी बिरौड़ा, रूपा भंडारी हाईस्कूल बिरौड़ा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की श्रीमती जोशी, ऐडम्स इंटर कॉलेज की श्रीमती जोशी, नीता सिराड़ी जीजीसी अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के श्री भैसोड़ा सहित सभी स्कूलों के मार्गदर्शक शिक्षकों ने प्रतिभा किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: देहरादून में खाई में गिरी यूटीलिटी, शिमला के नेरवा व चौपाल के तीन युवकों की मौत, एक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *