उधम सिंह नगर—- विधायक की तालाबंदी की चेतावनी से प्रशासन अलर्ट यहां लगाई गई धारा 144
उधम सिंह नगर– यहां विधायक और राजस्व निरीक्षक कानून के बीच विवाद के चलते विधायक द्वारा तहसील कार्यालय में तालाबंदी करने की बात पर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी और तहसील परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
बताते चलें कि बीते दो दिन पूर्व जसपुर विद्यायक ओर राजस्व निरीक्षक/ प्रभारी कानूनगो सुशील जुनेजा के साथ खसरे को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद क़ानूनगो ने थाने पहुँचकर विधायक और उनके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी बीते रोज विधायक आदेश चौहान अपने समर्थकों के साथ तहसीलदार कार्यालय के बाहर कानूनगो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठे थे। और कार्यवाही ना होने पर आज विधायक द्वारा तहसील पहुँचकर तालाबंदी करने की बात कही गई थी।
जिसके बाद उपजिलाधिकारी जसपुर द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंडी परिसर में धारा 144 लागू की गई है वंही तहसील परिसर में भारी पुलिस फोर्स भी पूरी तरह मुस्तेद है। उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि खसरे को लेकर विवाद हुआ था कुछ ऐसे भू माफिया है जो दूसरे के खसरे लेकर उन्हें बेचने का काम करते है खसरे को लेकर विवाद हुआ था और बताया जा रहा है कानूनगो के साथ गाली गलौच ओर अभद्र व्यवहार किया गया और सरकारी दस्तावेज फाड़े गए जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिसके बाद कल विधायक द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और उनके द्वार आह्वान किया गया था कि आज तहसील में तालाबंदी की जाएगी उसी को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है अगर धारा 144 लागू होने के बाद भी तालाबंदी करते है तो धारा 144 का उलंघन ओर सरकारी कार्य मे वाधा डालने के सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।