बागेश्वर…प्रदर्शन के बाद जागा प्रशासन, बगैर लाइसैंस के मीट व मुर्गा बेच रहे थे, 19 दुकानें सील
बागेश्वर। गरुड़ नगर पंचायत गरुड़ क्षेत्र के अंतर्गत कई मीट तथा मुर्गें की दुकानें बगैर लाइसेंस के चल रहे हैं। इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को गरुड़ बाजार में आक्रोश रैली निकाली। इसके बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गई। उन्होंने छापेमारी कर बगैर लाइसेंस के चल रही 19 मीट तथा मुर्गे की दुकानों को सील कर दिया है।
तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने बताया कि बगैर लाइसेंस के दुकान चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उधर आक्रोश रैली में विहिप के प्रांत सह मंत्री कुंवर सिंह नेगी समेत विहिप प्रखंड अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, भूपाल सिंह कुंवर, सुंदर बरोलिया, पंकज नेगी, रवि वर्मा, सुंदर सिंह रावत, मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।