सोलन: NH-5 पर चला प्रशासन का पीला पंजा, सपरून बाय पास पर हटाए अवैध कब्जे
शहर में फिर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
अवैध कब्जा करने वालो की अब खैर नहीं
सोलन। शहर में फिर चल पड़ा प्रशासन का पीला पंजा,बढ़ती अतिक्रमण की समस्या पर अंकुश लगाने व उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए शहर के सपरून से आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है शहर व हाईवे किनारे इन दिनों अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है।
जिसके चलते उच्च न्यायालय ने 21मार्च को जिला प्रशासन सोलन को आदेश दिए थे की हाईवे किनारे बैठे अवैध रेहड़ी पटरी वालों को जल्द वहां से हटा दिया जाए ताकि दुर्घटनाओं का सिलसिला भी कम हो सके अतिक्रमण हटाने को लेकर बनी कमेटी ने आज से अपना कार्य करना शुरू कर दिया है और प्रशासन की पूरी टीम आज मौके पर पहुंची और सपरूण बाय पास पास अवैध कब्जों को हटाया गया,इस दौरान प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और हाईवे किनारे लगी रेहड़ी फड़ी को हटाया गया।
जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने बताया की उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने अपनी मुहिम शुरू कर दी है सपरून से लेकर रबोंन तक आज कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जितने भी अवैध कब्जे आज हटाए गए है उनको पहले ही नोटिस दिए गए थे,आज हमारी टीम खुद ही इन लोगो को यहां से हटा रही है एनएच किनारे छोटे व्यापारियों ने अपनी दुकान लगा दी है जिसके चलते अब दुर्घटनाओं का खतरा काफ़ी ज्यादा बढ़ गया है इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों के भी चालान किए जा रहे है अभी 3दिन तक हमारी यह मुहिम जारी रहेगी जिसमे शहर के दायरे में जितनी जगह हाईवे किनारे अवैध कब्जे हुए है उन्हें हटा दिया जाएगा।