उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी और सास को मार कर आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित कालोनी में एक साठ वर्षीय व्यक्ति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी के सिर पर बेसबॉल के बैट से हमला करके मार डाला, इसके बाद उसने अपनी सास के सिर पर गोली मार कर हत्या की और अंतत: अपने सिर को भी गोली से उड़ा लिया। घर के अंदर से गोलियां चलने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया, जब पुलिस किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर घुसी तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। अंदर तीन लाखे बिखरी पड़ी थीं, कमरे से पिस्तौल, खाली कारतूस और बेसबॉल का बैट बरामद हुआ है। घटना कल देर सायं की है।
मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के सिद्धार्थ एंक्लेव महारानीबाग बाग आश्रम में रहने वाले साठ वर्षीय राजीव अरोड़ा, उनकी 55 वर्षीय पत्नी सुनीता और सुनीता की मां 78 वर्षीय शकुंतला कुछ दिन पहले ही रानीपुर के टिहरी विस्थापित कालोनी में रहने आए थे। राजीव अरोड़ा मूल रूप से ज्वालापुर के आर्यनगर के रहने वाले थे। सोमवार की शाम को तीन घार के अंदर ही थे।
घर का मुख्यगेट अंदर से बंद था, इसके बाद के सभी दरवाजे भी अंदर से बंद थे। अचानक घर के अंदर से गालियां चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर पड़ोसियों ने रानीपुर पुलिस को सूचना दी। कोतवाल कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
और पुलिस टीम ने बलपूर्वक दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर खून से लथपथ तीन शव देखकर पुलिस की आखें खुली रह गईं। तुरंत इस महाकांड की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। आनन फानन में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा पुलिस की अतिरिक्त टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तुरंत फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया।
अंदर पड़े तीनों शवों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा, उनकी पत्नी सुनीता और राजीव की सास शकुंतला के रूप में हुई। माना जा रहा है कि राजीव ने झगड़े के बाद पहले पत्नी के सिर पर बेस बॉल के बैट से वार किया। उसके बाद अपनी सास के सिर पर गोली दागते हुए स्वयं को भी गोली से उड़ा लिया।
तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौके से बेसबॉल का बैट, खली कारतूस व पिस्तौल बरामद की गई है। झगड़ा क्यों हुआ और इतना कैसे बढ़ा की एक व्यक्ति दो दो लोगों कोमारकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। इन सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुट गई है।