हल्द्वानी न्यूज : कालाढूंगी के छोरजली गांव में गुलदार के बाद अब हाथियों की दस्तक, रौंदी फसल
हल्द्वानी। कालाढूंगी के छोरजली गांव में बीती रात हाथी ने खेतों में घुसकर कई किसानों की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गांव में दो हाथियों ने आधीरात के बाद दस्तक दी और दोनों अलग अलग दिशाओं में भटकते पाए गए। बद में ग्रामीणों ने धमाकों की आवाज व आग जलाकर हाथियों को जंगल में खदेड़ा। विदित रहे कि इस गांव में लगभग एक माह पूर्व ग्रामीण गुलदारों की चहलकदमी से खौफ खाए हुए थे और अब हाथियों के आने से ग्रामीण दहशतजदा हैं।
छोरजली निवासी भुवन चंद कांडपाल ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे अलग अलग दिशा से दो हाथी ग्रमीणों के खेतों में घुसे। इनमें से हाथी मोहन सिंह बगड़वाल, हरक सिंह बगड़वाल, प्रशांत बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, कमल फर्त्याल, भुवन कांडपाल व हरीश गिरी गोस्वामी के खेतों में जा घुसा।
वह धान के खेतों से होते हुए सोयाबीन की खेती को बर्बाद करते हुए मक्की व गन्ने के खेतों में गया। यहां से तकरीबन आधा किमी दूर गांव के दूसरे छोर से दूसरे हाथी ने खेतों में प्रवेश किया। इस हाथी ने नरेश जोशी, हरीश जोशी, देवराज और चंद्रशेखर पांडे आदि के खेतों को खूब नुकसान पहुंचाया।
हाथियों ने धान, सोयाबीन, मक्की व गन्ने के खेतों को नुकसान पहुंचाया। गांव से ही वन विभाग में काम करने वाले एक व्यक्ति ने हाथी को देखकर शोर मचाकर ग्रामीणों को जगाया। इसके बाद ग्रामाीणों ने धमाके करके और आग जलाकर हाथियों को जंगल में खदेड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे एक महीने पहले तक इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक छाया था। इन गुलदारों की चहलकदमी से ग्रामीणों को काफी दिनों तक डराए रखा। गुलदार ग्रामीणों के जानवरों को उठाकर मार रहे थे। इनमें से एक गुलदार की बाद में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई।