नैनीताल ब्रेकिंग : आधी रात के बाद भूमियाधार के पास कार नाले में गिरी, एक युवती समेत दो की मौत, एक घायल, सभी गाजियाबाद और दिल्ली निवासी

हल्द्वानी। हल्द्वानी-भवाली मोटर मार्ग पर भूमियाधार के पास एक कार के खाई में पलट जाने के कारण एक युवक और युवती की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सीएचसी भवाली भेजा गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब छह बजे ज्योलीकोट पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि भूमियाधार- खूपी के बीच स्थित खुपी पुल से कार पत्थरों से भरे नाले में गिर गई है। सूचना के बाद चौकी प्रभारी जोगा सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खाई में उतर कर देखा तो कार के अंदर दो लोग दिखाई दिए, जिनकी मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती दर्द से कराह रही थी।
पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा। सूचना के बाद तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता भी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शवों को भी खाई से निकाला गया। विजय मेहता ने बताया कि घटना का समय सुबह तड़के दो बजे का अनुमान लगाया जा रहा है। करीब छह बजे राहगीरों ने घटना की सूचना दी थी। जिस तरह से कार खाई में गिरी है, उससे मालूम पड़ रहा है कि वह भवाली की ओर से आ रही थी।
थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आई10 कार संख्या डी.एल.8सी ए ए 2634 देर रात लगभग दो बजे हादसे का शिकार हो गई । कार खुपी पुल को तोड़ते हुए 150 मीटर गहरे पथरीले नाले में जा गिरी । गहरी खाई में पत्थरों के ऊपर गिरने से कार बुरी तरह से पिचक गई । पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर कार से गाजियाबाद निवासी शाहीन, और दिल्ली निवासी 29 वर्षीय शाजिया और और पूर्वी दिल्ली निवासी 25 वर्षीय नीलम शर्मा को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है शाहीद और शाजिया की मौत हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *